वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुकी समाजवादी पार्टी को छोड़ आदरणीय श्री शिवपाल सिंह यादव जी ने 29 अगस्त 2018 को अलग पार्टी बनाने का फैसला किया। जिसके बाद उन्होंने समाजवादी मूल्यों की रक्षा के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बनाने का ऐलान किया। मौजूदा समय में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) चुनाव आयोग में रजिस्टर्ड एक राजनीतिक दल है. पार्टी का कैम्प कार्यालय लखनऊ स्थित 6 एलबीएस मार्ग पर स्थित है. वहीँ स्थाई कार्यालय लखनऊ स्थित सीपी-1 विक्रांत खण्ड गोमती नगर में है।